हैदराबाद के चारमीनार इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गये. हंगामा नमाज के दौरान हुआ. आरोप है कि एक गुट मस्जिद के बाहर स्टंट और शोरगुल कर रहा था. इसी के चलते दोनों गुट आमने-सामने आ गए. हालांकि पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं करवाया गया है.
Two groups clashed with each other in Charminar area of Hyderabad. The ruckus happened during Namaz. It is alleged that a group was doing stunts and making noise outside the mosque. Watch this video to know more.