Hyderabad News: बीजेपी से निलंबित विधायक राजा सिंह की फिर से गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल रात हैदराबाद में फिर से प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन के दौरान जमकर सर तन से जुदा के नारे लगे. शाह अली बंदा इलाके में एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों समुदाय के लोग आमन-सामने थे। हालांकि, मामला बिगड़ने से बच गए, लेकिन एक समुदाय की तरफ से पुलिस पर पथराव किया गया जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स ने उपद्रवियों पर लाठी चार्ज शुरू कर दिया. उपद्रवियों को चुन-चुनकर पकड़ा गया.