राफेल की ताकत बेमिसाल है. इसकी खूबियां इसे अन्य लड़ाकू विमानों से खास बनाती हैं. ये विमान परमाणु हमला भी कर सकता है. कई अन्य विशेषताओं की वजह से राफेल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में शुमार हो गया है. अब आपको बताते हैं इस राफेल की खासियत. जान लीजिए कि आखिर क्यों राफेल का नाम सुनकर दुश्मन का पसीना छूटने लगता है. ये ऐसा लड़ाकू विमान है जो कई खूबियों से लैस है. असली ताकत हैं इसमें लगे मिसाइल. हिन्दुस्तान ने अपने दुश्मनों के लिए विशेष तौर पर इसे राफेल में हैमर मिसाइल लगाने का फैसला किया है. ये एयर टू ग्राउंड मिसाइल है जो 60 से 70 किलोमीटर के रेंज में दुश्मन को मटियामेट कर सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.