देश की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से देश भर में 35 यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा 2 ट्विटर अकाउंट , 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 2 वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन सभी अकाउंटों पर फर्जी और देश विरोधी खबरों को दिखाने व फैलाने का आरोप था. सोशल मीडिया के इन सभी प्लेटफार्म को पाकिस्तान प्रायोजित बताया जा रहा है. आजतक से बातचीत में सूचना और प्रसारण के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि देश विरोधी टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध मंत्रालय ने कड़े नियम बनाए हैं. आगे उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसी के अलावा अगर कोई आम आदमी भी हमें ऐसे फर्जी चैनल के बारे में बताते हैं तो हम उसे तुरंत ब्लॉक करेंगे. देखें ये वीडियो.
The Ministry of Information and Broadcasting has banned 35 YouTube channels for propagating fake news across the country. Apart from this, 2 Twitter accounts, 2 Instagram accounts, 1 Facebook account and 2 websites have also been banned. All these accounts were accused of showing and spreading fake and anti-national news. Watch.