अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने दुनियाभर के देशों की GDP ग्रोथ रेट के अनुमानित आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें भारत के GDP ग्रोथ रेट घटा कर 6.8 किया गया है. हालांकि भारत बाकि देशों के बेहतर रहेगा. इधर गौतम अडानी की कंपनी को फुल टेलीकॉम लाइसेंस मिल गया है.वहीं फेसबुक पर बुधवार को लोगों के फ्लोवर अचानक कम हो गए, कई लोगों ने इसकी शिकायत की. देखें अन्य पॉपुलर न्यूज.