भर्तियां या तो भ्रष्टाचार में अटकती हैं या फिर सरकारी अव्यवस्था के दलदल में धंसती हैं. जून महीने में एक बड़ा एलान हुआ. प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि केंद्र के विभागों में दस लाख नौकरी अगले डेढ़ साल के भीतर दी जाएगी. अब कल संसद में सरकार की तरफ से आंकडा आया. बताया गया कि 8 साल में केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए 22 करोड़ आवेदन आए. लेकिन नौकरी सिर्फ 7 लाख 22 हजार लोग ही पाए. यानी एक फीसदी से भी कम लोगों को नौकरी केंद्रीय विभागों में मिल पाई. देखें ये रिपोर्ट.
A big announcement was made in the month of June. The Prime Minister himself said that one million jobs will be given in the central departments within the next one and a half years. Now yesterday the data came from the government side in the Parliament. It was told that 22 crore applications were received for jobs in central departments in 8 years. But only 7 lakh 22 thousand people got the job.