इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. बेहिसाब बरसात ने देश के कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है. शहरों में सैलाब है और मौसम की मार से आम लोगों की जिंदगी दुश्वार हो गई है. ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं कि होश उड़ जाएं. देश के बाकी हिस्सों की तरह बंगाल का भी यही हाल है. बंगाल में आसमान से आफत बरस रही है. कई गांव लबालब हैं. दूर-दूर तक पानी ही दिखता है, मानों इलाके में समंदर आ गया हो. बंगाल की राजधानी कोलकाता में करीब एक हफ्ते से रुक-रुक मूसलाधार बारिश हो रही है. शहर के गली मोहल्लों में इतना पानी जमा हो गया है कि बारिश रुकने के बाद भी हर जगह तालाब का मंजर दिख रहा है. मकानों के भीतर भी पानी घुस चुका है. लोग परेशान हैं कि बारिश थमी है लेकिन मुसीबत क्यों नहीं थमती. देखिए बंगाल का हाल.
Heavy rain has wreaked havoc in several parts of the country including West Bengal. People are facing several problems as streets are flooded and houses are submerged. The incessant rainfall over the past few days has disrupted normal life in several districts of West Bengal. Watch the situation.