बीबीसी के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन जारी है. इस पर देश के विपक्षी दल कह रहे हैं कि BBC को गुजरात दंगों पर अपनी डाॅक्यूमेंट्री दिखाने की सज़ा दी जा रही है. वे इस कार्रवाई नियमों का उल्लंघन भी बता रहे हैं. बीबीसी मामले से जुड़े क्या हैं लेटेस्ट अपडेट्स? देखें ये वीडियो.
Income Tax crackdown on BBC offices continues for the third consecutive day. Opposition parties in India are calling this action a violation of the rules. What are the latest updates related to this BBC case? Watch this video.