देश में आज कोरोना के 1,68,063 नए केस आए हैं. कल की तुलना में ये साढ़े छह फीसदी कम है, लेकिन कोविड से कल 277 लोगों की मौत हुई. एक्टिव केस की बात करें ये 8,21,446 पर पहुंच गई है. भारत में आज आए कोविड केस में पांच राज्यों का बड़ा योगदान है. 58.08 फीसदी नए केस महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक से आए हैं. अकेले महाराष्ट्र का योगदान 19.92 फीसदी का है. अगर देश के कोरोना ग्राफ की बात करें 7 जनवरी को देश में कोरोना के डेली केस ने एक लाख का आंकड़ा पार किया था और ये एक लाख के ऊपर बना हुआ है हालांकि कल की तुलना में इसमें गिरावट आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी वजह टेस्टिंग में कमी हो सकती है. देखें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स.
1,68,063 new cases of corona had been reported in the country in the last 24 hours. This is six and a half percent less than yesterday, but 277 people died yesterday. Active cases have reached 8,21,446. Five states have a major contribution in it - Maharashtra, West Bengal, Delhi, Tamil Nadu, and Karnataka. And the peak of the third wave is yet to arrive. Watch what experts say.