आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. लेकिन पाकिस्तान इस सूची में 41वें स्थान पर है और पाकिस्तान में करोड़ों लोग आज भी दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं. लेकिन कल्पना कीजिए अगर भारत का बंटवारा नहीं होता और पाकिस्तान नहीं बनता तो क्या होता?
Today India is the fifth largest economy in the world. But Pakistan is at 41st place in this list and crores of people in Pakistan are still yearning for food and drink. But imagine what would have happened if India had not been partitioned and Pakistan had not been formed?