अंग्रेज़ों ने वर्ष 1887 में मालदीव को अपना गुलाम बनाया था. और इसके 77 वर्षों के बाद वर्ष 1965 में Maldives को अंग्रेज़ों से आजादी मिली थी. इसके बाद सन 1988 में मालदीव में तख्तापलट की कोशिश हुई थी. तब मालदीव ने भारत से मदद मांगी थी. देखें भारत ने कैसे इस कोशिश को नाकाम किया था.