इंडिया टुडे और हाउ इंडिया लिव्स द्वारा किए गए इस अनूठे सर्वे में भारतीयों के व्यवहार और चरित्र का खुलासा हुआ है. 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 9188 लोगों पर किए गए इस सर्वे में धर्म, जाति, शादी, महिलाओं की स्थिति, शराबबंदी, रिश्वत जैसे विषयों पर लोगों की राय जानी गई.