पीएम नरेंद्र मोदी ने कल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ने वाली ऑल वेदर जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादी कभी भी अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं होंगे. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिशों की वजह बॉर्डर पर अमन आया है.