चुनावों में सब कुछ फ्री-फ्री देने के वादे आने वाले वक्त में भारत को कहां ले जाएंगे? इस बात को लेकर टॉप ब्यूरोकेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जानकारी दे दी है. ये भी कहा गया है कि देश के कुछ राज्यों की आर्थिक स्थिति श्रीलंका या ग्रीस जैसी हो सकती है. दरअसल 2 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप ब्यूरोक्रैट्स के साथ एक मीटिंग की थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें सबसे जरूरी बात चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों की तरफ किए जाने वाले मुफ्त चुनावी वादे और लोकलुभावन योजनाएं शामिल रही. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक इसी को लेकर शीर्ष नौकरशाहों ने केंद्र सरकार को चेताया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर इस तरह के चुनावी वादों को रोका नहीं गया तो देश के कुछ राज्यों की स्थिति डावांडोल हो सकती है.