भारत और चीन के बीच हाल ही में हुए समझौते के तहत पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सेनाओं का डिसइंगेजमेंट शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार, डेपसांग और डेमचौक में स्थानीय कमांडर इस प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं. बुधवार को डेमचौक क्षेत्र से दोनों पक्षों के एक-एक तंबू को हटाया गया और अगले दिन कुछ अस्थायी ढांचों को भी तोड़ा गया.