रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत चीन के सेनाओं के पीछे हटने पर राज्यसभा में बताया कि देश ने कुछ भी नहीं खोया है. केंद्रीय मंत्री ने बोला कि संप्रभुता और अखंडता पर पूरा देश एकजुट हो गया है और सरहद पर खड़े सैनिकों के शौर्य की प्रशंसा होनी चाहिए. अब तक सीनियर कमांडर के स्तर पर 9 राउंड की बैठक हो चुकी है. देखें राजनाथ सिंह का पूरा स्पीच.
Defense Minister Rajnath Singh talked on the retreat of the India China forces that the country has not lost anything. The Union Minister said that the whole country is united on sovereignty and integrity and the courage of the soldiers standing on the outskirts should be praised.