चीन ने लद्दाख में एक बार फिर हिमाकत की है. चीन ने लद्दाख में घुसपैठ की नाकाम कोशिश की. हमारे जवानों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया. 29-30 अगस्त को चीन ने लद्दाख के पैंगोंग इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है. भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. दक्षिणी छोर के इस इलाके में चीनी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल होना चाहते थे लेकिन उनके मंसूबे धरे के धरे रह गए. जून से लेकर अब तक बातचीत से रास्ता निकलाने की कोशिश हो रही है, वहीं चीन सोच रहा है कि वह अजेय है और भारतीय सीमा में वह घुसपैठ कर लेगा. चीन के इसी इरादे को भारतीय सेना ने तोड़ दिया है. देखिए खास कार्यक्रम रोहित सरदाना के साथ.