गृहमंत्री अमित शाह ने LAC पर तनाव को लेकर कहा है कि चीन को लेकर कोई तनाव नहीं है, क्योंकि वहां ITBP के शूरवीर तैनात हैं. शाह ने ये भी दोहराया है कि कोई भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि देश की हर सीमा पर ITBP के जवान तैनात हैं. देखें ये वीडियो.
Home Minister Amit Shah has said that no one can occupy even an inch of India's land because ITBP soldiers are deployed there. He said that ITBP personnel are deployed at every border of the country. Watch this video for more.