ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग में भारत चौथे तो पाकिस्तान दसवें स्थान पर है. भारत के पास 14 लाख से ज्यादा सैनिक हैं तो पाकिस्तान के पास 6-7 लाख सैनिक हैं. भारत का डिफेंसबजट 5 लाख करोड़ है तो पाकिस्तान का 50 हजार करोड़ रुपये. भारत के पास 542 लड़ाकू विमान हैं तो पाकिस्तान के पास 357 हैं. भारत 775 हेलिकॉप्टर से लैस है तो पाकिस्तान के पास 331.