वैक्सीनेशन की रेस में भारत के सामने बड़े बड़े ब्रेकर थे, वैक्सीन की किल्लत थी, राजनीति का टकराव था, लोगों में डर था, हिचक थी. इसके बावजूद भारत ने वैक्सीन की बाधा दौड़ में बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ दिया. सुपर पॉवर अमेरिका भी अब भारत से पीछे हो गया. जहां भारत से एक महीना पहले वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. सोमवार तक भारत ने 32 करोड़ 36 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगा दी है. इसी के साथ सबसे ज्यादा डोज लगाने में अमेरिका पिछड़ गया. देखिए ये रिपोर्ट.
India has overtaken the United States of America in the total number of COVID-19 vaccines administered so far, said Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on Monday. According to the data of the health ministry, India has administered 32,36,63,297 doses of COVID-19 vaccines. Watch this report for more.