कोरोना का कहर बढता जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कनिमोझी भी कोरोनो की चपेट में आ गई हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद फारूक अब्दुल्ला को अस्पताल में भरती होना पड़ा है. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना का टीका लिया है. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. हर दिन 90 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. क्या है ऐसी स्थिति से निपटने का उपाय, देखें वीडियो.
India reported 89,129 new Covid-19 cases and 714 deaths in the last 24 hours, according to the Union Health Ministry. This is the highest single-day rise in cases since September 2020. As the second wave of the pandemic rages on in the country, several states are putting in place curbs and restrictions to control the spread of the virus. Maharashtra is the worst-hit state but the situation is critical in Delhi as well. Watch this video.