संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि वह पाक अधिकृत कश्मीर पर अपने अवैध कब्जे को छोड़े. भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत हरीश ने कहा कि जम्मू और कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान पर नाजायज दावों और राज्य प्रयोजित सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.