इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) के 19वें संस्करण का आगाज हो चुका. दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई जिसकी थीम है #ABETTERNORMAL. इसके सत्र मिशन इलेक्ट्रिक में बात करने आये ओकिनावा के एमडी और फाउंडर जीतेन्द्र शर्मा और हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फाउंडर और सीईओ केतन मेहता. इसमें बात हुई भारत के मिशन इलेक्ट्रिक के बारे में और इसे पूरा करने के लिए देश की क्या तैयारियां हैं और क्या चुनौतियां हैं. इस बातचीत में और क्या रहा खास, जानने के लिए देखें ये पूरा वीडियो.