इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) के 19वें संस्करण का आगाज हो चुका. इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई जिसकी थीम है #ABETTERNORMAL. इसके सत्र मिशन इलेक्ट्रिक में बात करने आये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर इलेक्ट्रिक बैटरी तक, कई मुद्दों पर इस सत्र में चर्चा हुई. नितिन गडकरी ने बताया कि भारत इलेक्ट्रिक बैटरी को बनाने की चुनौतियों से कैसे सामना कर रहा है क्योंकि इसके लिए लिथियम की जरूरत होती है जो चीन से ही आता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत इलेक्ट्रिक बैटरी दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट करेगा. देखें ये पूरा वीडियो.