India Today Conclave 2023 की शुरुआत हो गई है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश की राजनीति, बिजनेस, कला, लेखन और फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां अपने विचारों के साथ मौजूद रहेंगी. कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेता राम चरण, आर्मी चीफ मनोज पांडे जैसी कई हस्तियां शामिल होंगी. आयोजन के स्वागत भाषण में इंडिया टुडे समूह के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कहा कि दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था से लेकर जियोपॉलिटिक्स, मनोरंजन और खेल जगत तक हम उभरकर सामने आए हैं. देश की तरक्की का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और यह भारत का पल है. वीडियो में देखें अरुण पुरी का पूरा भाषण.
India Today Conclave New Delhi 2023 started on Friday. A galaxy of speakers has been listed for this edition of the India Today Conclave. The speakers will bring some much-needed perspective on major socio-political developments that impact India. India Today Group Chairman and Editor-in-Chief Aroon Purie, in his welcome speech said that this is India’s moment. Watch the full speech in video.