इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 का आगाज हो चुका है. पहले दिन देश भर के कई नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री आये और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. आज दूसरे दिन, अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा के उप नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भाग लिया और अपनी बात रखी. देश में पिछले कुछ दिनों में अल्पसंख्यों को लेकर अपराध बढे हैं. चाहे वो पीड़ित हों या आरोपी. इससे पहले नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बहुत बवाल मचा था. इसे लेकर नकवी ने कहा कि नूपुर ने जो बोला गलत बोला, उसे किसी ने सही नहीं ठहराया. देखें और क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी.