आज तक-इंडिया टुडे और इंडिया टुडे-सी वोटर के ताजा सर्वे में एनडीए को जबरदस्त बढ़त मिली है. अगर आज चुनाव हो तो एनडीए 343 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर सकता है, जिसमें बीजेपी अकेले 281 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस 78 से 99 सीटों के बीच सिमट सकती है. PM नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में उछाल देखा गया है.