करगिल पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि हम कभी युद्ध को पहला नहीं बल्कि अंतिम विकल्प मानते हैं. हम शांति में विश्वास करते हैं, लेकिन शांति सामर्थ्य के बिना संभव नहीं है. पीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने कारगिल में कहा कि हम युद्ध के विरोधी है. हम शांति के पक्षधर हैं. लेकिन अगर कोई दुश्मन हमारी ओर आंख उठाकर देखेगा तो हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देना जानती है. जब भारत की ताकत बढ़ती है तो शांति की उम्मीद बढ़ती है.देखें पीएम ने और क्या कुछ कहा.
Prime Minister Narendra Modi from Kargil gave a strong message to enemies of India. PM says that war is the last option for us, the country wants peace but it is also ready to retaliate. Watch what else PM Modi says.