श्रीलंका के राजनीतिक संकट पर भारत के विदेश मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कि भारत मौजूदा आर्थिक संकट से निकालने के लिए श्रीलंका की हर संभव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत द्विपक्षीय रिश्ते हैं. उधर श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में हजारों की भीड़ लगातार राष्ट्रपति के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. वहां से लगातार नई नई तस्वीरें आ रही हैं. एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमें प्रदर्शनकारी IMF जैसी मॉक मीटिंग कर रहे हैं और उसमें राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है. देखें पूरी खबर.