तूफान ताऊते की संभावना को देखते हुए भारतीय वायुसेना सतर्क है. वायुसेना ने 16 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 18 हेलिकॉप्टर को उड़ान के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में अफसरों के साथ बैठक की है. 5 राज्यों की सरकारें और दिल्ली का पूरा तंत्र तूफान से निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि समंदर से फिलहाल दूर रहें.