एयरफोर्स डे पर आसमान से जमीन तक वायुसेना का शौर्य और पराक्रम दिख रहा है. पहली बार दिल्ली-NCR से बाहर फ्लाई पास्ट हो रहा है. चंडीगढ़ के सुखना लेक परिसर में भव्य शो है. दोपहर बाद एयर शो होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह में शिरकत करेंगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वायुसेना की जांबाजी देखेंगे. पहली बार एयर पास्ट में देसी लड़ाकू हेलिकॉप्टर शान से उड़ान भरेगा.
On Airforce Day, the valor of the Air Force was seen in the sky. This time the flypast took place in Chandigarh's Sukhna Lake complex. There will be an air show in the afternoon. The indigenous fighter helicopter will also fly for the first time in the air past.