राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को वायुसेना का मिग 21 क्रैश हो गया. एयरफोर्स का MiG-21 विमान रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में कई ग्रामीणों की मौत हो गई. हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इससे पहले जुलाई 2022 में राजस्थान के बाड़मेर के पास एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. देखें ये वीडियो.
The MiG-21 aircraft of the Air Force crashed in Hanumangarh, Rajasthan on Monday. As per the sources, two villagers died in this accident. However, both the pilots are safe. Watch this video for live pictures.