चीन को लेकर भारत के सेनाध्यक्ष ने दो टूक कहा है कि चीन भरोसे लायक नहीं है लेकिन हम उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए है. सेनाध्यक्ष ने देश को एलएसी के हालात के बारे में भी बताया. गलवान से लेकर पूरे लद्दाख में मुंह की खाने के बाद चीन चुप बैठा है लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत सतर्क नहीं है. अपने चप्पे चप्पे पर भारत का सुरक्षा घेरा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है. चीन की हर हरकत पर हर वक्त जवाब देने के लिए भारत तैयार है.
The Chief of the Army Staff of India has said that China is not trustworthy but we are keeping an eye on its every move. The Army Chief said that India's security cordon is more vital than ever before and India is fully prepared.