Make in India Weapons: मेक इन इंडिया सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन उधमपुर में सेना की नॉर्दन कमांड की तरफ से किया गया है. जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा भारतीय कंपनियों ने अपने सैन्य उपकरणों और हथियारों को प्रदर्शित किया है. जिन पर सौ फीसदी मेड इन इंडिया की छाप है. मेक इन इंडिया हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर होते भारत की सिर्फ एक झलक भर है. भारत अब इस तैयारी में है कि उसे कोई भी हथियार या रक्षा उपकरण और तकनीक विदेशों से ना खरीदनी पड़े और इस दिशा में भारत सरकार पहले ही कई बड़े कदम उठा चुकी है. देखें वीडियो.
The Make in India Military Exhibition has been organized by the Northern Command of the Army in Udhampur. Watch this video to know more.