भारतीय सेना को नई यूनिफॉर्म मिल गई है. डिजिटल कैमोफ्लेज वाली सेना की ये नई ड्रेस ज्यादा हल्की, लेकिन ज्यादा मजबूत है. इसे कॉम्बेट यूनिफॉर्म कहा जा रहा है. सेना दिवस की परेड के मौके पर पैरा कमांडो की एक टुकड़ी इस नए कॉम्बेट यूनिफॉर्म के साथ मार्च पास्ट करते दिखी. आजतक एक्सप्लेनर में बात सेना की नई यूनिफॉर्म की. दशकों से चली आ रही यूनिफॉर्म को बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? क्या गणतंत्र दिवस की परेड़ में सेना के जवान इस नई यूनिफॉर्म में दिखने को मिलेंगे? देखें ये वीडियो.