अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. मलबे की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. जहां ये हादसा हुआ, वो जगह सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है.
An Indian Army helicopter on Friday crashed near Singging in Arunachal Pradesh's Upper Siang district. A rescue team has been deployed to the crash site.