भारतीय सेना की एक ऐसी रेजिमेंट है जिसका एक-एक सैनिक सवा लाख पर भारी पड़ता है. इस रेजिमेंट का सदियों का स्वर्णिम इतिहास है. आजादी के पहले के युद्ध हों या आजादी के बाद के, सिख रेजिमेंट के योद्धा हर जगह अपना पराक्रम दिखा चुका है. इसीलिए इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि कैसे इस पूरी रेजिमेंट के पास 1600 से ज्यादा गैलेंट्री अवॉर्ड हैं.