भारतीय सेना की एक ऐसी रेजिमेंट की कहानी सुनाने के लिए हम आज आपके बीच पहुंचे हैं जिसका एक-एक सैनिक सवा लाख पर भारी पड़ता है. यही आजाद हिंदुस्तान के पहले सैन्य अभ्यान का पहला कदम बढ़ाने वाले योद्धा हैं. इन्ही योद्धाओं ने 1962 में चीन को सबक सिखाया था. यही वो योद्धा थे जो एक आदेश पर लाहौर तक कूच कर गए थे. देखें भारतीय सेना की वीर सिख रेजिमेंट.