भारतीय सेना की एक ऐसी रेजिमेंट की कहानी सुनाने के लिए हम आज आपके बीच पहुंचे हैं जिसका एक-एक सैनिक सवा लाख पर भारी पड़ता है. एक सच्चा सिख सिपाही वही होता है जो किसी भी मुश्किल को बड़ा नहीं मानता. किसी भी दुश्मन को खतरनाक नहीं मानता. जो हंसते-हंसते कुर्बान हो जाता है अपने देश पर वही होता है सच्चा सिख सैनिक. देखें सिख रेजिमेंट पर आजतक की खास पेशकश.