एक लंबे अरसे के बाद आखिरकार ब्रिटेन के पीएम के नाम का ऐलान हो गया है. आखिरकार ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम होंगे. बता दें की ऋषि के सामने खड़ी पेनी ने अपना नाम वापस ले लिया है. एक बार पहले वे हारे लेकिन आखिरकार अंत में उनकी ही जीत हुई. ब्रिटेन वो देश है, जिसने भारत पर कई सालों तक राज किया और भारतीय मूल का व्यक्ति ही ब्रिटेन का पीएम होगा. देखें.
After a long time, the name of the Prime Minister of Britain has finally been announced. Eventually, Rishi Sunak will be the new PM of Britain. Let us tell you that Penny standing in front of Rishi has withdrawn her name. Watch