PoK से लेकर आतंकवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर ने लताड़ा. पाकिस्तान और चीन को जयशंकर ने खरी-खरी सुनाई. गोवा में एससीओ बैठक की शुरुआत में विदेश मंत्री जयशंकर ने जब बिलावल से हैंडशेक करने की बजाय दूर से नमस्ते कर उनका अभिवादन किया. तो दोनों देशों के बीच की तल्खी साफ जाहिर हुई. लेकिन जब एससीओ बैठक के बाद जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उन्होंने एक-एक कर पाकिस्तान के दोहरे मानदंड की परतें उधेड़ दी.
From PoK to terrorism, External Affairs Minister Jaishankar lashed out Pakistan. Jaishankar spoke candidly to Pakistan and China. At the beginning of the SCO meeting in Goa, when Foreign Minister Jaishankar greeted Bilawal with Namaste, avoiding handshake.