बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड, चमोली ग्लेशियर त्रासदी के बारे में आजतक से बात की. भाजपा सांसद ने बताया कि जिला और राज्य प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है और भारत सरकार ने भी बहुत तीव्रता के साथ काम किया है. बलूनी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे सीधे बात की और उन्होंने एनडीआरएफ और भारतीय वायु सेना को तैयार रहने के लिए कह दिया है.
BJP MP Anil Baluni spoke to Aaj Tak about the Uttarakhand glacier tragedy. Baluni said that Home Minister Amit Shah spoke to him directly and has asked the NDRF and Indian Air Force to be ready.