ग्लोबल वॉर्मिंग वो खतरा है जिसके बारे में आज से 20-30 साल पहले स्कूलों में पढ़ाया जाता था, लेकिन आज वो हमारे ठीक सामने आकर खड़ा हो गया है. मौसम के पुराने हर मिजाज बहुत तेजी से बदल रहे हैं. भले ही इसके लिए विकसित देश ज्यादा जिम्मेदार हों लेकिन ज्यादा खामियाजा उठा रहे हैं भारत जैसे देश. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते मॉनसूनी बारिश वाले क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण भारत का मॉनसून अब ज्यादा ताकतवर और अनियमित होता जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
The Indian monsoon is likely to get much more dangerous and wetter as global warming alters the system, new research says. India has witnessed a change in monsoon pattern over the years as climate disruptions take a toll on the system in the subcontinent. Watch this report.