अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार की खबर सामने आई है. गुरदासपुर के जसपाल सिंह ने बताया कि उन्हें 40 घंटे तक हथकड़ियों और बेड़ियों में बांधकर रखा गया. खाने में सिर्फ बिस्कुट और पानी दिया गया. टॉयलेट जाने पर भी हथकड़ियां नहीं खोली गईं. देखें जसपाल सिंह की आपबीती.