अतंरराष्ट्रीय योग दिवस समंदर में भी मनाया गया. भारतीय नेवी के ऑफिसर्स और सेलर्स ने INS विक्रमादित्य पर योग किया. यह दिखाता है कि चाहे जहाज हो या पहाड़, योग हर जगह किया जा सकता है. योग शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए अहम है. आइए INS विक्रमादित्य पर जवानों का योग देखते हैं.