प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार जीत के बाद G-7 की बैठक में हिस्सा लेने इटली पहुंचे. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने मेहमानों का स्वागत भारतीय अंदाज में नमस्ते से किया. मेलोनी ने जर्मन चांसलर ओला से हाथ मिलाने के बाद नमस्ते किया. इस घटना ने G-7 में भारत की छाप को और मजबूत किया.