Gorakhpur Temple Attack: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रविवार रात को एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला करके दो जवानों को घायल कर दिया था. दरअसल मंदिर में घुसते वक्त एक युवक को पीएसी के जवानों ने रोका. तलाशी लेने की कोशिश की तो उसने पीएसी के एक जवान के पैर में और दूसरे को पीठ में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया. इस वीडियो में देखें आजतक की इन जवानों से ख़ास बातचीत और सुनें की रविवार रात को आखिर क्या हुआ था?
A resident of Gorakhpur, Ahmad Murtaza Abbasi attacked two police personnel got major injuries. Watch this video to know more about the whole incident from injured cops.