हरियाणा के INLD नेता नफे सिंह हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर कनेक्शन जताया जा रहा है. जयपुर में सुखदेव और सीकर में राजू ठेठ की हत्या की तरह इस हत्याकांड में भी समानताएं देखी गई हैं. बहादुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक के इलाके में रविवार की शाम नफे सिंह को गोलियों से भून दिया गया. इस हत्याकांड के पीछे कौन-सा गैंगस्टर है, यह अभी जांच का विषय है.