संसद में महिला आरक्षण बिल पर 18 घंटे की बहस जारी है. बीजेपी का दावा है कि मुस्लिम समुदाय भी इस बिल का समर्थन कर रहा है. विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'हम संविधानवाद को आगे बढ़ाते हैं, बहुसंख्यकवाद की देश में जगह नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि इस संशोधन से भू-माफियाओं से मुक्ति मिलेगी.