दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मना रही है. भारत का डंका दुनाय भर में बज रहा है. भारत में सुबह-सुबह तमाम मंत्री-दिग्गजों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आसन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर दिए संबोधन में कहा कि योग अब वैश्वविक भाव बन चुका है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी के दो ध्रुव योग से जुड़ रहे हैं. जोड़ना भारत की परंपरा रही है. प्रधानमंत्री आज शाम UN में योग कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.
The World is celebrating International Yoga Day 2023. Prime Minister Modi is in America. on his first state visit to America in 9 years. PM will lead the special program of Yoga Day to be held at UN Headquarters on Wednesday. Earlier, he addressed the Indians by releasing a video message on Yoga Day. He said 'Yoga has become a global spirit today'.